पंजाब में लिखे मिले खालिस्तानी नारे, लोगों में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 05:57 PM (IST)

बटाला (साहिल्र, योगी): थाना सदर बटाला के अंतर्गत आते गांव भुल्लर में बिजली के खंभे पर खालिस्तान के नारे लिखे जाने से दहशत का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बटाला के नजदीकी गांव जोड़ा सिंघा से गांव भुल्लर को जाने वाली सड़क पर स्थित बाहवाहर खेतों में गाड़े हुए बिजली विभाग के खंभों पर 6 जून 1984 देश पंजाब खालिस्तान जिंदाबाद, काफिर हिंदुस्तान 1984 के नारे जरनैल सिंह भिंडरावाले की पोस्टर रूपी तस्वीर लगाकर लिखा हुआ था और एक सादे झंडे बंधे हुए थे, जो नीले, सफेद एवं लाल रंग के थे, जो खम्भे के साथ एक दूसरे से बंधे हुए पाए। यह भी पता चला है कि उक्त नारे खुले खेतों में बिजली के खंभों पर लिखे मिले हैं।

क्या कहना है एस.एस.पी का?

उधर, जब उक्त मामले के संबंध में अधिक जानकारी लेने के लिए एस.एस.पी बटाला सुहैल कासिम मीर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला हमारे ध्यान में नहीं है और फिर भी हम जांच करवा लेते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News