Miss India Super Model 2023: पंजाब की नाम्या मिड्डा ने जीता मिस ब्यूटीफूल Smile का खिताब
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 11:43 AM (IST)
श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): टिब्बी साहिब रोड निवासी संजीव कुमार मिड्डा की बेटी नाम्या मिड्डा ने नोएडा फिल्म सिटी में आयोजित मिस इंडिया सुपर मॉडल प्रतियोगिता 2023 में भाग लेकर मुक्तसर का नाम रोशन किया। यही नहीं नाम्या इस प्रतियोगिता में मिस ब्यूटीफूल स्माइल इंडिया खिताब से नवाजी गईं हैं।
इस प्रतियोगिता में अदाकारा नेहा धूपिया, प्रिंस नरुला एवं सेलीब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट भूमिका बाहल जज थे ये शो ड्रीम प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले शरद चौधरी द्वारा आर्गेनाइजेशन किया गया था। जिसमें भारत भर से युवतियों ने मॉडलिंग मुकाबले में भाग लिया था। इसमें डेरा भाई मस्तान सिंह की प्लस-टू की छात्रा नाम्या मिड्डा मिस ब्यूटीफूल स्माइल इंडिया चुनी गई। नाम्या इससे पहले मिस्टर एंड मिस ऑल इंडिया प्रतियोगिता में सेकेंड रनरअप रही थी। नाम्या ने बताया कि उसकी इच्छा फिल्म लाइन में करिअर बनाने की है। वे अदाकारा बनना चाहता हैं और अपने शहर का नाम रोशन करना चाहती हैं। बता दें कि इस माह के आखिर तक ई-24 चैनल पर इस एपिसोड का टेलीकास्ट होगा।