पटाखा विक्रेता ने साथियों सहित किया पूर्व सेल्समैन का अपहरण

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2017 - 11:13 AM (IST)

लुधियाना(पंकज): दाना मंडी में पटाखों का कारोबार करने वाले एक दुकानदार ने अपने भतीजे व अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके पास से काम छोड़ चुके सेल्समैन को अगवा करके न सिर्फ बुरी तरह से मारपीट की, बल्कि उसका मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन छीन लिए। इसके बाद उसे अमलतास के करीब फैंक दिया। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन पीड़ित पर आरोपी की पत्नी पहले भी कथित रूप से बलात्कार करने का आरोप लगा चुकी है, जोकि जांच में सत्य साबित नहीं हो पाया था। 

थाना शिमलापुरी में दी शिकायत में पीड़ित विशाल कुमार पुत्र रामदास ने आरोप लगाया कि वह दाना मंडी में पटाखा कारोबार करने वाले बृजमोहन के पास काम करता था परंतु बाद में उसने काम छोड़ दिया। 27 अक्तूबर को जब वह अपने मोटरसाइकिल पर भगवान चौक के करीब पहुंचा तो बृजमोहन उसका भतीजा व आधा दर्जन अज्ञात युवकों ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। लोगों के एकत्रित होने पर हमलावरों ने उस पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया व उसे अगवा करके अपने साथ ले गए।  इसके बाद उन्होंने बुरी तरह टॉर्चर करके उससे 3 मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल छीना और उसे अचेत अवस्था में होटल अमलतास के पास फैंक कर फरार हो गए।

थोड़ी देर बाद होश आने पर उसने घटना की जानकारी परिवार को दी। मामले के जांच अधिकारी तरणजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित पर पहले भी आरोपी की पत्नी ने सलेम टाबरी थाने में कथित बलात्कार की शिकायत दी थी परंतु जांच के दौरान मामला सत्य नहीं पाया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुलचमन गली निवासी बृजमोहन, उसके भतीजे व 6 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण करके मारपीट करने व सामान छीनने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपियों के घर की छापामारी के दौरान पुलिस को वहां ताले लगे मिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News