छात्रों की इस Skill को परिपक्व करेगा शिक्षा विभाग का ''मिशन समर्थ'', पढ़ें...
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 08:25 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब में 'पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब' प्रोजेक्ट के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने एक और प्रोजेक्ट 'समर्थ' लांच किया है। इस प्रोजेक्ट से सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे तीसरी से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों में न्यूमैरेसी और लिटरेसी की स्किल पर ध्यान दिया जाएगा। पहले चरण में विभाग द्वारा 'मिशन समर्थ' के अंतर्गत स्टेट रिसोर्स पर्सन ग्रुप की 5 दिवसीय ट्रेनिंग करवाने का फैसला किया गया है ताकि यह रिसोर्स पर्सन स्कूलों के अधयापकों को ट्रेनिंग दे सकें जिसका फायदा बच्चों को मिले।
एस.सी.ई.आर.टी. द्वारा जारी एक पत्र के मुताबिक उक्त ट्रेनिंग डायरेक्टर जनरल ऑफ स्कूल एजुकेशन कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। ट्रेनिंग का समय सुबह 9:30 से 5:00 बजे तक रहेगा। इस ट्रेनिंग में गणित, पंजाबी, अंग्रेजी विषय के प्राइमरी और अपर प्राइमरी के 60 रिसोर्स पर्सन भाग लेंगे जिनकी सूची विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। ट्रेनिंग लेने वाले रिसोर्स पर्सन के तौर पर लुधियाना के भी 6 अध्यापकों को शामिल किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here