High Alert पर पंजाब, एक आदेश से पुलिस विभाग में बड़ी हलचल, पढ़ें...

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:39 AM (IST)

पंजाब डेस्कः ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। दरअसल,  भारत-पाक तनाव के बीच पुलिस विभाग ने गुरुवार सुबह नए आदेश जारी करके सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की दी हैं। ऐसे में छुट्टी पर गए कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने लिए कहा गया है। 

इससे पहले पंजाब भर में मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है कि ए.ए.एम.एस. तथा यू.ए.ए.एम.एस. में तैनात  मैडीकल अफसर, प्रभारी एवं कर्मचारी आगामी आदेश तक लगातार सेवाएं देते रहेंगे। 

उन्हें 24 घंटे आपातकालीन ड्यूटी के लिए तैयार रहना होगा। जब भी बुलाया जाएगा तो तुरंत ड्यूटी पर उपस्थित होना होगा। चिकित्सा कर्मचारियों को फोन बंद करने की अनुमति नहीं होगी। यदि विभाग से कोई कॉल आती है तो उसका तुरंत उत्तर दिया जाना चाहिए। ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News