अकाली-भाजपा गठबंधन के खिलाफ खुलकर बोले विधायक मनप्रीत अयाली

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2024 - 04:23 PM (IST)

चंडीगढ़: भाजपा के साथ गठजोड़ को लेकर शिरोमणि अकाली दल के मालवा से एकमात्र विधायक मनप्रीत सिंह अयाली ने अपने खुलकर पेश किए हैं।  उनका कहना है कि पंजाब के मुद्दों को छोड़कर बीजेपी के साथ बिल्कुल भी गठबंधन नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Voters के लिए जरूरी खबर, Election से पहले कर लें ये जरूरी काम

गौरतलब है कि मनप्रीत अयाली ने लंबे समय से पार्टी गतिविधियों से दूरी बना रखी है। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि पंथक मुद्दों में किसान, अमृतपाल सिंह और अन्य बंदी सिंहों की रिहाई समेत कई मुद्दे शामिल हैं।

 यह भी पढ़ें: होला महल्ला पर छोटी बहन से करवा रहा था यह काम, हरजोत बैंस की पड़ी नजर तो देखें फिर क्या हुआ

जब तक ये मुद्दे सुलझ नहीं जाते, तब तक बीजेपी से गठबंधन नहीं होना चाहिए। अयाली ने कहा कि अकाली दल पंजाब की पंथक पार्टी है और इस पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है और आने वाले समय में पार्टी के नेताओं को पंजाब के मुद्दों पर मजबूती से खड़ा होना चाहिए। मनप्रीत अयाली का कहना है कि अगर पार्टी इसी तरह से फैसले लेगी तो लोग उनका समर्थन जरूर करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News