राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार खुल रही नई परतें, अब रडार पर आया प्रॉपर्टी डीलर
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 04:36 PM (IST)

पंजाब डेस्क : राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार नई परतें खुल रही है और एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में एक और एंट्री हो गई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में अब शिलांग के प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स का नाम सामने आया है। शिलांग पुलिस की एसआईटी को संहेद है कि सिलोम हत्या की साजिश में शामिल था और उसने सबूतों को छिपाने में भी भूमिका निभाई है।
कार्रवाई करते हुए एस.आई.टी. ने इंदौर और रतलाम में छापेमारी के दौरान सिलोम के घर और ससुराल से एक संदिग्ध बैग बरामद किया है, जिसमें गहने, एक लैपटॉप और संभवतः हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार होने की आशंका है।
पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद सोनम और उसके साथी राज ने खून से सना बैग सिलोम को सौंपा था। वहीं सिलोम ने ही राजा रघुवंशी के हत्यारों को फ्लैट दिलवाया था। इससे यह साबित होता है कि सिलोम इस वारदात की साजिश में शामिल था।
वहीं जांच टीम अब डिजिटल सबूतों और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर उसकी भूमिका की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। जल्द ही इस केस में चार्जशीट दाखिल की जा सकती है।सिलो की भूमिका अब पूरे मामले की दिशा तय करने में अहम मानी जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here