मोहाली के लोगों को लेकर विधायक का छलका दर्द, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 05:38 PM (IST)

मोहाली (परदीप): लोगों की सरकार लोगों के द्वार प्रोग्राम के तहत आज मोहाली विधानसभा हलके के अंतर्गत आते गांव कंबाली में इकाले के लोगों के दैनिक कार्यों और उनकी समस्याओं का हल करने के लिए सुविधा कैंप लगाया गया। इसमें 5 से 6 गांवों के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंच कर अलग-अलग अधिकारियों से अलग-अलग विभागों से संबंधित अपने काम करवाए। इस सुविधा कैंप का जायजा लेने के लिए विधायक मोहाली कुलवंत सिंह गांव कंबाली पहुंचे।   

इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विधायक कुलवंत सिंह ने स्पष्ट किया कि बिना संदेह के इन सुविधा कैंपों का इलाके के लोगों को बड़ी गिनती में फायदा हो रहा है। उन्हें दफ्तर में पिछले समय के दौरान होती परेशानी से बचाव होता है। गमाडा अधिकारियों द्वारा इलाके के लोगों को पेश आ रही बड़ी परेशानियों संबंधी पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि गमाडा के कई अधिकारियों द्वारा मोहाली हलके के गांवों में पानी की निकासी और अन्य समस्याओं को पैदा कर रखा है और समझ नहीं आ रहा कि इन अधिकारियों ने लोगों को तंग करने की ट्रेनिंग आखिर कहां से ली है।  

उन्होंने लोगों के लिए खासकर गांव के लोगों के लिए गमाडा ने बड़ी-बड़ी परेशानियों को खड़ा कर रखा है और वह जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री पंजाब से मुलाकात करेंगे और इलाके के लोगों की जो परेशानियां जो भी गमाडा से संबंधित है को हल करवाया जाएगा। पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए विधायत कुलवंत सिंह ने स्पष्ट किया कि पता नहीं इस इलाके के गांवों प्लानिंग में कौनसी पढ़ाई संबंधित अधिकारियों ने पढ़ी है कि उन लोगों को परेशानियों के आस-पास खड़ा कर दिया है। इस मौके पर हर्ष कंबाली, गुरमुख सिंह कंबाला, धीरज कुमार, हरपाल सिंह बराड़, गुरपाल सिंह ग्रेवाल, कुलदीप सिंह समाना, हरपाल सिंह चन्ना, जसपाल सिंह, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. रविंदर सिंह भी मौजूद थे।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News