अभी और बढ़ेंगी Jalandhar MLA रमन अरोड़ा की मुश्किलें, पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 09:35 AM (IST)

जालंधर: डरा-धमका कर ट्रक पार्किंग ठेकेदार से हर महीने जबरन वसूली करने के मामले में थाना रामा मंडी की पुलिस द्वारा नाभा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा के हक में किसी भी आप नेता व वर्कर ने आवाज नहीं उठाई है। हालांकि सीनियर डिप्टी मेयर से लेकर कई ऐसे कौंसलर जालंधर सैंट्रल हलके में हैं, जिन्हें आप में रमन अरोड़ा ही लेकर आया था।

इतना ही नहीं नगर निगम चुनावों में उन्हें टिकटें दिलाकर कौंसलर बनाने में भी अपनी बड़ी भूमिका निभाई था लेकिन इसके बावजूद भी पिछले चार महीने में आज तक किसी एक भी कौंसलर ने यह नहीं कहा है कि रमन अरोड़ा के साथ जो हो रहा है, वह गलत हो रहा है। इससे साफ स्पष्ट होता है कि अपने ही उसके विरोध में थे, लेकिन वह सिर्फ समय की इंतजार में थे। वह तो यह कह रहे हैं कि जैसा रमन अरोड़ा लोगों के साथ करता था, वैसा ही आज उसे भुगतना पड़ रहा है।रमन अरोड़ा के परिवार को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि जिन्हें वह आप में लेकर आया था, वह मुश्किल घड़ी में उसका साथ नहीं देंगेे। 3 दिन के पलिस रिमांड के दौरान रमन अरोड़ा को थाना जालंधर कैंट की हिरासत में रखा गया और उससे उसके खिलाफ रमेश कुमार पार्किंग ठेकेदार द्वारा दर्ज करवाई गई एफ.आई.आर. नंबर-253 संबंधी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जालंधर सैंट्रल हलके में रमन अरोड़ा द्वारा लोगों से जबरन की जाती वसूली के काफी मामले सामने आ रहे हैं, जिनका खुलासा आने वाले दिनों में किया जाएगा, जिससे रमन अरोड़ा को मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। एस.एच.ओ. रामा मंडी मनजिंदर सिंह बस्सी ने कहा कि रमन अरोड़ा द्वारा पूछताछ में पुलिस को सहयोग नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग उसके खिलाफ काफी कुछ बताना चाहते हैं लेकिन कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा है।

कोर्ट से आर्डर लेकर वकील मुख्तयार मोहम्मद ने की मुलाकात
कोर्ट 
से आर्डर लेकर एडवोकेट मुख्तयार मोहम्मद द्वारा विधायक रमन अरोड़ा से मुलाकात की गई। आधे घंटे की इस मुलाकात में रमन अरोड़ा ने अपने वकील को बताया कि उसे पुलिस कस्टडी में खाना सही नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उसकी सेहत बिगड़ी हुई है। इसके अलावा एडवोकेट मुख्तयार मोहम्मद की और भी कई बातें रमन अरोड़ा के साथ हुईं। वकील द्वारा रमन अरोड़ा से की गई मुलाकात के बाद पुलिस द्वारा रमन अरोड़ा का चैकअप करवाया गया और रिपोर्ट में वह बिलकुल ठीक पाया गया। उसे दिए जा रहे खाने पर वकील द्वारा उठाए गए सवाल पर पुलिस ने रमन अरोड़ा को सही खाना पुलिस कस्टडी में मिलने का भरोसा दिया है। रमन अरोड़ा के वकील द्वारा रूर उससे मुलाकात की गई, लेकिन उसके परिवार समेत किसी भी अन्य को उससे मिलने की पुलिस द्वारा इजाजत नहीं दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के ऑर्डर के बिना कोई भी रमन अरोड़ा को नहीं मिल सकता।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News