पंजाब की ये Jail एक बार फिर सुर्खियों में, Mobile सहित अन्य सामान बरामद

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 02:29 PM (IST)

तरनतारन : करोड़ों रुपए की लागत से बनी केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब आए दिन सुर्खियों में रहती है। इसका एक और उदाहरण तब देखने को मिला जब जेल प्रशासन द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान जेल के अंदर से मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया गया। इस संबंध में थाना श्री गोइंदवाल साहिब पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Weather: पंजाब में बारिश तूफान का Alert, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल श्री गोइंदवाल साहिब के सहायक अधीक्षक कुलजीत सिंह और हरीश कुमार द्वारा चलाए गए औचक तलाशी अभियान के दौरान जेल के अंदर से 11 मोबाइल फोन, 2 डेटा केबल, 3 एडॉप्टर, 99 बंडल बीड़ी, 3 सिगरेट के डिब्बे, 40 तंबाकू की पुड़ियां बरामद की गई। जिसके बाद जेल प्रशासन ने सारी जानकारी थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस को दे दी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी गोइंदवाल साहिब रवि शेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में संदीप सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी मुरादपुर तरनतारन को नामजद करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News