Punjab : एक बार फिर विवादों में घिरी केंद्रीय जेल गोइंदवाल, बरामद हुआ यह संदिग्ध सामान

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 08:04 PM (IST)

तरनतारन : जिले में करोड़ों रुपए की लागत से स्थित केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब लगातार चर्चा का विषय बन रही है, क्योंकि इस जेल से रोजाना नशीले पदार्थ व मोबाइल बरामद हो रहे हैं। चैकिंग के समय जेल प्रशासन ने दोबारा 11 मोबाइल, 2 चार्जर बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर चुकी है।

 केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के सहायक सुपरिटैंडैंट सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल का सुरक्षा स्टाफ रोजाना की तरह विभिन्न बैरकों की चैकिंग कर रहा था। चैकिंग करने के समय सुरक्षा स्टाफ ने 7 टच मोबाइल, 4 कीपैड मोबाइल सहित 9 सिम, 2 जुगाड़ू चार्जर बरामद किए। इस पूरी बरामदगी की सूचना तुरंत थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस को दी गई। उक्त थाने के ए.एस.आई. रणजीत सिंह द्वारा हवालाती जतिन सेठी पुत्र संदीप सेठी निवासी जालंधर को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News