पंजाब में दर्दनाक हादसा, मंजर देख दहले लोग.. लगा लंबा जाम
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 10:05 PM (IST)
बाघापुराना (अजय अग्रवाल) : पंजाब में बड़ा हादसा होने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक, बाघापुराना बस स्टैंड के सामने एक सीमेंट के टिप्पर और मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार की मौत और एक घायल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सीमेंट का टिप्पर और मोटरसाइकिल सवार कोटपुरा रोड से मोगा रोड की ओर जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक टिप्पर के पिछले टायर के नीचे आ गया, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर टिप्पर और चालक को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने मुख्य चौराहे पर धरना देना शुरू कर दिया जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here