पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, लाखों का सामान बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 04:19 PM (IST)

मोगा(आजाद): धर्मकोट तथा कोटईसे खां पुलिस ने मोबाइल टावरों से लाखों रुपए मूल्य के बी.टी.एस. कार्ड तथा अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह को बेनकाब कर उनसे 12 लाख रुपए मूल्य के 6 बी.टी.एस. कार्ड तथा अन्य सामान बरामद किया।

डी.एस.पी. धर्मकोट जसवरिन्द्र सिंह ने कहा कि धर्मकोट पुलिस को दिए शिकायत पत्र में गुरमेज सिंह निवासी गांव बहोना ने कहा कि गत 9-10 सितम्बर की रात को गांव कड़ियाल तथा जलालाबाद पूर्बी के अलावा गांव लोहगढ़ में लगे एयरटैल कंपनी के टावरों से अज्ञात चोर बी.टी.एस. कार्ड चोरी कर ले गए। इस संबंध में धर्मकोट पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था।

इसी तरह अज्ञात चोरों द्वारा गांव मदारपुर तथा खम्भे के एयरटैल तथा जिओ के मोबाइल टावरों से बी.टी.एस. कार्ड तथा अन्य सामान चोरी किया गया। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह तथा थाना फतेहगढ़ पंजतूर की प्रभारी सुनीता रानी द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर उक्त गिरोह को बेनकाब कर काबू करने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई।

उक्त मुहिम के तहत पुलिस ने मोबाइल टावरों से चोरियां करने के मामले में शाहिद निवासी जीरा, कृष निवासी मल्लोके जीरा, गुरप्रीत सिंह उर्फ चीना निवासी चोहला, जश्नप्रीत सिंह उर्फ जश्न, जश्नदीप सिंह उर्फ जश्न निवासी गांव फतेहगढ़ पंजतूर, दीपक सिंह निवासी बठिंडा उक्त मामले में नामजद कर उन्हें जा दबोचा और उनके पास से मोबाइल टावरों से चोरी किए गए करीब 12 लाख रुपए मूल्य के 6 बी.टी.एस. कार्ड बरामद किए गए।

कथित आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि मोबाइल टावरों से चोरी किए गए बी.टी.एस. कार्ड वह दीपक सिंह निवासी बठिंडा जिसकी कबाड़ की दुकान है, को बेचते हैं। उक्त मामले में सुखदीप सिंह निवासी गांव शाहवाला की गिरफ्तारी बाकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News