मोहाली में युवक की गोली मारकर हत्या, कार से मिली लाश
punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 12:16 PM (IST)

मोहाली: मोहाली के सैक्टर -67 में एक नौजवान की कार में से खून से लथपथ लाश बरामद की गई है। नौजवान की मौत गोली लगने कारण हुई है और उसके हाथ में से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला खुदकुशी का लग रहा है।
मृतक की पहचान करनपाल चंडीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। इस बात की भी जानकारी मिली है कि मृतक नौजवान ने एक दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। फ़िलहाल यह पुलिस की जांच के बाद ही पता लग सकेगा कि नौजवान द्वारा खुदकुशी की गई है या फिर यह मामला कत्ल का है।