कोरोना संकट के बीच पंजाब का ये जिला टीकाकरण मुहिम में सबसे आगे

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 03:53 PM (IST)

मोहाली: पंजाब के 22 जिलों में से कोरोना के सबसे ज़्यादा केस एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में सामने आ रहे हैं। इस दौरान मोहाली जिले ने कोरोना टीकाकरण मुहिम में सबसे आगे बढ़कर बड़ा मान हासिल किया है। बताया जा रहा है कि पहले पड़ाव दौरान 10 लाख डोज लगाई जा चुकीं हैं। कोविन एप्लीकेशन पर उपलब्ध डाटा मुताबिक 28 अप्रैल तक मोहाली जिले में 2.36 लाख डोज, पठानकोट में 2.12 लाख और गुरदासपुर में 2.03 डोज लगाईं जा चुकीं हैं।

हालांकि जालंधर, अमृतसर और लुधियाना जिले में मोहाली की अपेक्षा और ज्यादा टीके लगाए गए हैं लेकिन जिले की आबादी के अनुपात के लिहाज़ से टीकाकरण मुहिम में मोहाली ज़िला सबसे आगे रहा है। मोहाली, तरौली, रसूलपुर, बरसालपुर, मदनहेड़ी और बहादरगढ़ की पंचायतों ने 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है और 45 साल से ऊपर के सभी योग्य व्यक्तियों को टीके लगाए जा चुके हैं।पंजाब के मुख्य सचिव विन्नी महाजन ने इसकी तारीफ़ करते कहा है कि यह लक्ष्य ऐसे समय में हासिल किया गया है, जब राज्य में कोरोना का कहर लगातार जारी है और स्वास्थ्य कर्मियों पर भारी दबाव है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News