पंजाब के इस जिले में तूफान ने मचाया कहर, दीवार गिरने से मलबे में दबी गाड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 04:59 PM (IST)

फिरोजपुर : फिरोजपुर में गत रात्रि आए तेज तूफान के चलते फिरोजपुर शहर के बाबा इंक्लेव में एक प्लॉट की दीवार गिर गई और दीवार का मलबा दीवार के साथ खड़ी 5 कीमती कारों पर गिर गया जिससे 3 गाडियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जबकि 2 गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।

इस बारे जानकारी देते बाबा एनक्लेव निवासी अक्षय कुमार और उनके पड़ोसी ने बताया कि यह प्लॉट किसी बैंक के कब्जे में है और इस प्लॉट की दीवार काफी कमजोर है और बाबा एंक्लेव में रहते कुछ लोगों ने कई बार इस दीवार को मजबूत बनाने के लिए कहा भी था, मगर इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया और अचानक रात के समय में तेज तूफान आया, जिससे यह दीवार गिर गई और पास ही खड़ी करीब पांच कारें दीवार के मलबे में दब गई। उन्होंने बताया कि इस दीवार के साथ 2 कारें और खड़ी हुई थीं जो कुछ ही समय पहले मालिक लेकर गए थे, जिस कारण उनका नुकसान होने से बच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News