Mohali में खौफनाक मंजर, धू-धू कर जली पार्किंग में खड़ी एक साथ 9 गाड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 02:57 PM (IST)

मोहाली(संदीप): फेज़-8 पुलिस थाने के सामने खेत में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में लगभग 9 गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।

फायर ब्रिगेड की प्रारंभिक जांच में पता चला कि खेत के पास सड़क मरम्मत का काम चल रहा था और वेल्डिंग का काम भी किया जा रहा था। संभावना जताई जा रही है कि वेल्डिंग से निकली चिंगारी ने सूखी झाड़ियों को आग लगा दी, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि आग लगने के सही कारण की जांच जारी है।

फायर अफसर सुरेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब 11:35 बजे फायर विभाग को फेज़-8 पुलिस थाने के सामने खेत में खड़ी गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। तब तक 8 से 9 वाहन आग की चपेट में आ चुके थे। टीम ने 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जांच में पता चला कि ये वाहन पुलिस थाने में केस प्रॉपर्टी के रूप में रखे गए थे। इससे पहले भी बलोंगी पुलिस थाने के बाहर केस प्रॉपर्टी के तौर पर रखी गाड़ियां आग से जल चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News