नवजोत सिद्धू का सलाहकार बनने से मोहम्मद मुस्तफा का इंकार, कही ये बीत
punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 03:01 PM (IST)

चंडीगढ़: पूर्व डी. जी. पी. मोहम्मद मुस्तफा ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रधान नवजोत सिद्धू का सलाहकार बनने से इंकार कर दिया है। पूर्व डी. जी. पी. का कहना है कि वह किसी भी राजनीतिक पद पर काम नहीं करना चाहते हैं और इस लिए वह इस पद को भी स्वीकार नहीं कर सकते।
बता दें कि नवजोत सिद्धू की तरफ से हाल ही में चार सलाहकार नियुक्त किए गए थे, जिनमें फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस के सांसद डा. अमर सिंह, पूर्व डी. जी. पी. मोहम्मद मुस्तफा, पूर्व रजिस्ट्रार फरीदकोट मालविन्दर सिंह मल्ली और प्यारे लाल गर्ग शामिल थे। अब इनमें से मोहम्मद मुस्तफा ने सिद्धू का सलाहकार बनने से मना कर दिया है।