पंजाब में इस बार जमकर बरसा मानसून, इस तारीख तक जारी रहेगा दौर
punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 12:07 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा) : पंजाब में इस बार मॉनसून जमकर बरसा है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून का यह दौर 5 आगस्त तक जारी रहने की संभावना है। वहीं लुधियाना में गत दिवस 80 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। पानी की निकासी नहीं होने से बारिश होते ही शहर की सड़कों व गलियों ने झील का रूप ले लिया, जिससे संबंधित क्षेत्र के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई इलाकों में बारिश के कारण बिजली लगातार कई घंटों तक बंद रहने से जनता को बिना बिजली और पानी के रहने को मजबूर होना पड़ा। पी.ए.यू. कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी हैं कि हो रही बारिश को ध्यान में रखकर खेतों को पानी लगा कर सप्रे करें।