जालंधर उपचुनाव : 16 लाख से ज्यादा मतदाता तय करेंगे जालंधर लोकसभा सीट का भविष्य

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 06:42 PM (IST)

जालंधर : जिले में लोकसभा उपचुनाव के प्रचार का शोर थम चुका है। लगभग सभी पार्टियों द्वारा पूरे जोर-शोर से डोर-टू-डोर प्रचार किया गया और गत शाम 6 बजे से यह चुनाव प्रचार थम गया। वहीं फिलहाल 10 मई यानी कल बुधवार को होने जा रही वोटिंग को लेकर सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। इस बारे जानकारी देते मुख्य चुनाव अधिकारी सिब्बन सी. ने कहा है कि हर पोलिंग स्टेशन पर अर्द्धसैनिक बल तैनात होंगे। वहीं, सभी पोलिंग बूथों की वेब कास्टिंग होगी। 

आपको बता दें कि जालंधर के अधीन आती 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 16,21,759 मतदाता हैं, जिनमें 8,44,904 पुरुष मतदाता हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7,76,855 है। जालंधर में 5 ग्रामीण और 4 शहरी हलके हैं। वहीं जालंधर उपचुनाव के लिए आज पोलिंग पार्टियां EVM मशीन लेकर अपने-अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो चुकी हैं और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए लगभग सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। कल सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी, जोकि शाम 6 बजे चलेगी। चुनाव के लिए 1972 मतदान केंद्रों पर 9865 कर्मचारी लगाए हैं, जबकि कुछ संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर नजर रखने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं ताकि स्थिति का जायजा लिया जा सके। वहीं चुनावों के मद्देनजर पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पंजाब पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बलों की 70 कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं रैलियां-रोड शो खत्म होते ही बाहरी प्रदेशों से आए नेता लोकसभा क्षेत्र छोड़कर रवाना हो चुके हैं। हालांकि चुनाव में शोर शराबा बंद होने के बाद वाला स्थानीय नेताओं ने डोर टू डोर प्रचार शुरू है। वहीं अब फिलहाल कल मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 13 मई को पता चलेगा कि आखिरकार इस सीट का ताज किसके सिर सजता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News