जालंधर में सेहत बीमा योजना में 2.62 लाख से अधिक परिवार शामिल : डी.सी. विशेष सारंगल

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 05:05 PM (IST)

जालंधर : डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि जालंधर जिले में एबी-एमएम सरबत सेहत बीमा योजना के तहत कुल 2,62,466 पात्र परिवारों को कवर किया गया है। ये परिवार 60 निजी और 13 सार्वजनिक क्षेत्र के स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों सहित सभी 73 सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

इस योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को इस योजना के तहत शत-प्रतिशत लाभार्थियों को कवर करने के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रत्येक लाभार्थी इस स्वास्थ्य सेवा योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में पाँच लाख तक का इलाज का लाभ उठा पाएंगे।

उपायुक्त ने आगे कहा कि पात्र लाभार्थी अपने निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों और सीएचसी, उपमंडल अस्पतालों और जिला अस्पताल सहित सरकारी स्वास्थ्य सेवा प्रतिष्ठानों में ऑन-स्पॉट नामांकन और ई-कार्ड निर्माण का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन और कार्ड के ई-जनरेशन के लिए उन्हें अपना आधार कार्ड ले जाना होगा तथा लाभार्थियों को इसके साथ-साथ पैन कार्ड, राशन कार्ड या पंजीकृत निर्माण श्रमिक कार्ड, पत्रकार आईडी (पीला और मान्यता कार्ड), और किसान आईडी भी संलग्न होगी।

एमएम-सरबत सेहत बीमा योजना को गेम-चेंजर योजना करार देते हुए कहा कि लोग 5 लाख रुपए तक कैशलेस उपचार का लाभ उठा सकते हैं। लाभार्थी sha.punjab.gov.in पर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News