Punjab : लुधियाना में मां-बेटा संदिग्ध हालातों में लापता, पति का हाल बेहाल, कहा...

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 07:39 PM (IST)

लुधियाना  (अनिल) : थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने एक महिला और उसके बेटे के संदिग्ध हालतों में लापता होने का मामला दर्ज किया है। मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार सिंगारा सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता देव बहादुर वासी अमन नगर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 11 दिसंबर की रात को उसकी पत्नी ममता और उसका बेटा कमल बहादुर घर में से अचानक बिना किसी को बताए कहीं चले गए। इसके बाद उसने अपनी पत्नी और बेटे की काफी तलाश की गई परंतु उसे ना तो उसकी पत्नी मिली और ना ही उसका बेटा जिसके बाद उसने थाना सलेम टाबरी को शिकायत दर्ज करवाई। 

जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता को संदेह है कि उसकी पत्नी और उसके बेटे को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने स्वार्थ के लिए कहीं पर छुपा कर रखा हुआ है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News