मां-बेटे ने मिलकर कर दिया बड़ा कांड, छापेमारी कर रही पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 03:18 PM (IST)
फिरोजपुर (कुमार): कथित रूप में बैंक खातों में लाखों रुपए ट्रांसफर करवा कर और 50 लाख रुपए कैश लेकर (कुल 66 लाख 60 हजार रुपए ठगी मारने के आरोप में थाना फिरोजपुर कैंट की पुलिस ने मोहित अग्रवाल और उसकी माता हर्षिता अग्रवाल वासी फिरोजपुर कैंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. महेश सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई विपुल गोयल पुत्र हरीश गोयल वासी फिरोजपुर कैंट ने पुलिस अधिकारियों को दी लिखती शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया है कि मोहित अग्रवाल और हर्षित अग्रवाल पुत्र राजेंद्र अग्रवाल ने उसको प्लॉट खरीदने का झांसा देकर उससे 66 लाख 60 हजार रुपए की ठगी मारी है ।
उन्होंने बताया कि इस शिकायत की एसपी हेड क्वार्टर फिरोजपुर की ओर से जांच करने उपरांत यह मामला दर्ज किया गया है जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया है कि नामजद व्यक्ति प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और अप्रैल 2023 में उसने शिकायतकर्ता से कहा कि मोगा रोड पर जहां पीजीआई सैटलाइट सेंटर बन रहा है उसके पास एक 12 मरले का प्लॉट पड़ा है जो आप खरीद कर रख लो और सौदा करते हुए शिकायतकर्ता द्वारा मोहित अग्रवाल तथा हर्षिता अग्रवाल के अकाउंट में पांच-पांच लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए और फिर शिकायतकर्ता द्वारा 8 मई 2023 को उनके खातों में 2/2 लाख रुपये और ट्रांसफर किए गए और 10 जुलाई 2023 को उसने फिर मोहित अग्रवाल के खाते में 60 हजार रुपए और 18 अक्टूबर 2023 को दोनों के खातों में एक-एक लाख रुपए ( कुल 16 लाख 60 हज़ार रुपए) ट्रांसफर कर दिए ।
शिकायतकर्ता के अनुसार सितंबर 2024 में नामजद व्यक्ति उन्हें कहने लगा के आप लोगों की ओर से टूटवीं रकम दी गई है और रकम देने में देरी की गई है, इसलिए वह प्लॉट बिक गया है और अब एक और 55 मरले का प्लॉट गोबिंद एनक्लेव मोगा रोड फिरोजपुर में पड़ा है जिसकी कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपए है और तुम 50 लाख रुपए और दे दो और उसकी रजिस्ट्री करवा लो तो शिकायतकर्ता के अनुसार 12 दिसंबर 2024 को उन्होंने अपनी फिरोजपुर कैंट में स्थित भगत स्वीट शॉप पर मोहित अग्रवाल को 50 लाख रुपए और कैश दिए और बाद में उन्हें पता चला कि मोहित अग्रवाल ने उसके उनके साथ 66 लाख 60 हज़ार रुपए की ठगी मार ली है और वह फरार हो गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नामजद मां बेटे को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here