दर्दनाक हादसे में गर्भवती महिला और बच्ची की मौ/त का मामला, ट्रक चालक के खिलाफ हुई कार्रवाई
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 05:17 PM (IST)
गुरदासपुर (हरमन): बीते दिन हुए दर्दनाक सड़क हादसे में गर्भवती महिला और 3 साल की बच्ची की मौत के मामले में थाना सदर गुरदासपुर की पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में दिनेश पुत्र नाथा राम निवासी घुमियारा मोहल्ला, त्रीमोड़ रोड, गुरदासपुर ने बताया कि उसकी छोटी बहन काजल (उम्र लगभग 28 वर्ष), पत्नी अरुण निवासी नई आबादी अवांखा की करीब 5 वर्ष पहले शादी हुई थी। उसकी एक 3 वर्षीय बेटी प्रियाशी सहरिया थी और काजल इस समय लगभग 6 महीने की गर्भवती थी।
दिनेश ने बताया कि 21 अक्टूबर को उसकी बहन काजल और भांजी प्रियाशी, बड़े जीजा मन्नू पुत्र सुरिंदर पाल निवासी हरदोबथवाला के साथ मोटरसाइकिल (नंबर पीबी06बीजी-6171) पर सवार होकर गुरदासपुर आ रहे थे। करीब 11:30 बजे जब वे गांव हल्ला के पास पानी वाली टंकी के नजदीक पहुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रक (नंबर पीबी06ई-3031) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मन्नू दूसरी तरफ गिर गए जबकि काजल और प्रियाशी ट्रक की ओर गिरे, जिससे ट्रक के पिछले टायर उनके ऊपर से गुजर गए। इस हादसे में काजल और प्रियाशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक अमरीक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

