6 बच्चों की बुजुर्ग मां को नहीं मिली चिता को अग्नि, रुला देगी पूरी कहानी
punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 04:47 PM (IST)

मोगाः मां शब्द बेशक छोटा है लेकिन इसकी परिभाषा बेहद उत्तम है। मां अपने बच्चों को 9 महीने पेट में रख कर रातभर जागती है लेकिन जब वहीं मां बुजुर्ग हो जाती हैं तो उसके बेटे उसे घर से बाहर निकाल देते है। कुछ ऐसा ही हुआ फिरोजपुर के गांव लहरा से आई बुजुर्ग माता बलवीर कौर के साथ, जिसने आखिरी सांस मोगा बाबा हैदर शेख वृद्ध आश्रम में ली।
मृतक माता के 4 बेटियां और 2 बेटे हैं, जो उसकी अंतिम विदाई में भी नहीं पहुंचे। माता की अंतिम रस्म पंजाब पुलिस में तैनात और वृद्ध आश्रम को चला रहे भाई जसबीर सिंह ने निभाई। बच्चों को कोसते हुए जसबीर सिंह ने कहा कि ऐसे बच्चे भगवान किसी माता-पिता को ना दे, जो अपनी मां के आखिरी समय में भी साथ नहीं रहे और ना ही उनकी रस्म अदा कर सके। इस मौके पर उन्होंने बच्चों से अपील की कि वह अपने माता-पिता को संभालने के लिए आगे आए ताकि उन्हें बुढ़ापे में वृद्ध आश्रम का सहारा लेना ना पड़े। आखिर में उन्होंने कहा कि एक मां ने 6 बच्चों को पालकर तो बड़ा कर दिया पर 6 बच्चे अपनी एक मां को संभाल नहीं सके।