अमृतपाल सिंह कल लेंगे सांसद पद की शपथ, इन शर्तों पर मिली पैरोल
punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 02:07 PM (IST)
पंजाब डेस्क : खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीतने वाला खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह सांसद पद की शपथ लेने के लिए जेल से आ रहा है। जानकारी के अनुसार अमृतपाल को शर्तों के साथ 4 दिन या उससे कम की पैरोल मिली है। इस दौरान वह पंजाब नहीं आ सकेंगे।
आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह की पैरोल 5 जुलाई शुक्रवार से शुरू हो रही है जो कि उन्हें कुछ शर्तों पर दी गई है। इसकी जानकारी डिब्रूगढ़ जेल के अधीक्षक द्वारा अमृतपाल को दे दी गई है। इस दौरान वह सिर्फ दिल्ली में ही रहेंगे और कहीं जा नहीं पाएंगे। इसके साथ ही वह हर समय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। अमृतपाल सिंह को दिल्ली लाने के लिए पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी रवाना हो गई है। वहीं डिब्रूगढ़ जेल से अमृतपाल दिल्ली कैसे लाया जाएगा इसे गुप्त रखा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यह गुप्त रखा है कि अमृतपाल को हवाई, रेल या सड़क मार्ग से दिल्ली लाया जा रहा है। वहीं अमृतपाल सिंह को बेल मिलने के बाद परिवार ने अमृतपाल को पंजाब लाने की मांग रखी है। उनका कहना है कि अमृतपाल को पंजाब आने की इजाजत दी जाए ताकि वह अपने हल्के खडूर साहिब में आकर लोगों का धन्यवाद कर सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here