ड्रग मामले में MP अमृतपाल सिंह के भाई को मिली जमानत, मुखबिर की याचिका पर सुनवाई आज
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 11:33 AM (IST)
जालंधर : जालंधर पुलिस द्वारा ड्रग मामले में गिरफ्तार किए गए हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जो कि सांसद अमृतपाल सिंह का भाई है को जमानत मिलने के बाद सेंट्रल जेल पटियाला से रिहा कर दिया गया है।
पंजाब में चलती Train में Bomb! रोकी गई गाड़ी, फूली यात्रियों की सांसे
हरप्रीत सिंह को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार कर 4 ग्राम आइस ड्रग बरामद करने का दावा कर उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज था। वह न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल पटियाला में बंद था। हरप्रीत सिंह को माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने जमानत दी थी। इसके बाद उसे सेंट्रल जेल पटियाला से रिहा कर दिया गया।
AAP विधायक की शिकायत पर पंजाब पुलिस के 2 थानेदारों पर गिरी गाज! जानें पूरा मामला
मुखबिर संदीप की अग्रिम जमानत पर सुनवाई आज
हरप्रीत सिंह हैप्पी के मामले में मुखबिर संदीप शर्मा निवासी वीनस वैली एक्सटेंशन द्वारा एडिशनल सेशन जज कृष्ण कांत जैन की अदालत में अपने वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत की याचिका लगाई गई है, जिस पर सुनवाई 30 जुलाई को होगी। इस मामले में पुलिस संदीप शर्मा को अभी तक नहीं पकड़ सकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here