By Election से पहले सांसद चन्नी को करना पड़ा ये काम, कैमरे के सामने आकर बोले...
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 04:55 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व जालंधर से सांसद चरणजीत चन्नी आए दिन विवादों में रहते हैं। महिला आयोग द्वारा नोटिस जारी होने की बाद सांसद चरणजीत चन्नी व्यक्तिगत रूप से पेश हुए हैं। इस दौरान सांसद चन्नी ने मीडिया से बातचीत करते हुए माफी मांगी है।
गौरतलब है कि सांसद चरणजीत चन्नी गिद्दड़बाहा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमृता अरोड़ा के हक में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने महिलाओं, ब्राह्मण व जट्ट समाज पर टिप्पणी की, जिसके बाद महिला आयोज ने सांसद चरणजीत चन्नी को नोटिस जारी कर दिया, जिसमें आज 11 बजे व्यक्तिगत रूप से पेश कर होने के आदेश दिए गए थे।
इसके बाद आज सांसद चन्नी सामने आए और उन्होंने सब से माफी मांगी। इस दौरान चरणजीत चन्नी ने कहा कि उनके संस्कार ऐसे नहीं है, लेकिन उनकी वजह से अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें महिलाओं ने ही जिताया है। वह सबसे माफी मांगते हैं। इस दौरान सांसद चन्नी ने ये भी कहा कि उन्हें पिछले चुनावों में नोटिस जारी हुआ था और इस बार नोटिस जारी हो गया है। मैं इन चीजों पर नहीं जाना चाहता।
आपको बता दें कि, सांसद चरणजीत चन्नी गिद्दड़बाहा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग के हक में प्रचार कनरे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि एक जट्ट की 2 पत्नियां हैं। दोनों एक दूसरे को कुत्ते की बीवी कहती हैं। यही हाल भाजपा और आम आदमी पार्टी का है। इस बयान पर पंजाब महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी किया था। FIR दर्ज करने से पहले चन्नी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here