मुकुल सोनी लोकल बॉडीज पंजाब के इंजीनियर इन चीफ बने
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 02:35 AM (IST)

जालंधर(खुराना): राज्य के लोकल बॉडीज मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने वरिष्ठ अधिकारी मुकुल सोनी को लोकल बॉडीज पंजाब का इंजीनियरिंग चीफ नियुक्त किया है।
इससे पहले वह ट्रस्ट कैडर में मुख्य इंजीनियर पद पर थे। अब मुकुल सोनी को पंजाब के सभी रिजनों के इम्प्रूवमैंट ट्रस्टों के विकास का कार्यभार भी सौंपा गया है। गौरतलब है कि मुकुल सोनी काफी लम्बा समय जालंधर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट में एस.ई. व अन्य पदों पर रहे और उन्हें तेज-तर्रार तथा ईमानदार छवि वाला अधिकारी माना जाता है।