लुधियाना के युवक ने BCCI परीक्षा में चमकाया पंजाब का नाम, मैच के दौरान बनेंगे...
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 06:14 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): लुधियाना के तरुण पासी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित अंपायरिंग परीक्षा पास कर ली है। तरुण इस समय पंजाब एंड सिंध बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। पंजाब से कुल 4 कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी, लेकिन इनमें से सिर्फ तरुण ही सफल हो सके।
यह परीक्षा 12 से 15 जून तक अहमदाबाद में आयोजित की गई थी। तरुण जो पूर्व रणजी खिलाड़ी और मैच रेफरी के बेटे हैं, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन से रजिस्टर्ड है। आज बीसीसीआई के जनरल मैनेजर (गेम डेवलपमेंट) एबे कुरुविल्ला द्वारा जारी पास उम्मीदवारों की सूची में तरुण ने कुल 26 सफल अभ्यार्थियों में 5वां स्थान हासिल किया। एबे कुरुविल्ला ने बताया कि इन सफल उम्मीदवारों को बीसीसीआई अंपायर पैनल में शामिल किया जाएगा।