इनकम टैक्स विभाग की रडार पर लुधियाना के इस इलाके में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगें, नोटिस जारी
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 11:11 AM (IST)
लुधियाना (हितेश): एक तरफ जहां इनकम टैक्स विभाग द्वारा नगर निगम से शहर में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों का ब्यौरा देने मांगा गया है, वहीं मॉडल टाऊन एरिया में स्थित इस कैटेगरी की बिल्डिंगें खास तौर पर अफसरों के रडार पर आ गई हैं और उनकी अलग से डिटेल देने के लिए बोला गया है। यहां बताना उचित होगा कि शहर में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के संबंध में रिकार्ड देने के लिए इनकम टैक्स विभाग द्वारा पिछले दिनों नगर निगम को नोटिस जारी किया गया है।
इस मामले की जांच के दौरान इनकम टैक्स विभाग को जोन-डी के अधीन आते मॉडल टाऊन एरिया में सबसे ज्यादा अवैध बिल्डिंगें बनने की शिकायत मिली है जिसके मद्देनजर इनकम टैक्स विभाग द्वारा कमिश्नर, एम.टी.पी. व हाऊस टैक्स ब्रांच को अलग से सर्कुलर जारी करके मॉडल टाऊन एरिया में अवैध रूप से बनी नई बिल्डिंगों की लिस्ट अलग से बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
ब्लैक मनी एडजस्ट करने के आरोप में हो सकती है कार्रवाई
इस मामले की जांच इनकम टैक्स विभाग के इंवैस्टीगेशन विंग द्वारा की जा रही है और बाकायदा डिप्टी डायरेक्टर दीपइंद्र कौर द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं जिसके तहत अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों की लोकेशन के साथ मालिकों का आधार, पैन कार्ड व बैंक अकाऊंट डिटेल देने के लिए बोला गया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अवैध बिल्डिंगें बनाने वालों पर ब्लैक मनी एडजस्ट करने के आरोप में कार्रवाई हो सकती है।
इस एरिया में है भरमार
-गुज्जरखान कालेज रोड
- मॉडल टाऊन में ईशमीत चौक से कृष्णा मंदिर
-बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा को जाने वाली ट्यूशन मार्कीट रोड
- चार खंभा रोड
-बिजली घर रोड
- चिल्ड्रन पार्क रोड
-बसंत आर्ट के नजदीक डाकखाना से दुगरी रोड
- बी.सी.एम. स्कूल रोड
-लायलपुर स्वीट से गुरु तेग बहादुर अस्पताल के आसपास की रोड
ग्राऊंड रिपोर्ट
मॉडल टाऊन का इलाका रिहायशी है और यहां कमर्शियल बिल्डिंग बनाने के लिए न तो नक्शा पास हो सकता है और न ही फीस जमा करके रैगुलर करने का प्रावधान है जिसके बावजूद यहां बड़ी संख्या में बिल्डिंगों का अवैध निर्माण हुआ है, इनमें से कई बिल्डिंगों को सील करने या तोड़ने की कार्रवाई की गई लेकिन कुछ देर बाद ज्यादातर बिल्डिंगों में नगर निगम जोन-डी के अफसरों की मिलीभगत से आए दिन नए शोरूम खुल रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

