अवैध निर्माण पर नगर निगम की कार्रवाई, 5 निर्माणाधीन दुकानों को किया सील

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2024 - 11:13 PM (IST)

अमृतसर : नगर निगम कमिश्नर कम डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के दिशा निर्देशों के एम.टी.पी. विभाग द्वारा अवैध निर्माणों पर कार्रवाई तेज कर दी है। एम.टी.पी. विभाग के सैंट्रल जोन के ए.टी.पी. परमजीत दत्ता, बिल्डिंग इंस्पैक्टर नवजोत कौर, फील्ड स्टाफ द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध तौर पर बन रही 5 बिल्डिंगों को सील कर दिया गया।

ए.टी.पी. दत्ता ने बताया कि झब्बाल रोड क्षेत्र में बिना नक्शा मंजूर करवाए 5 दुकानों का निर्माण हो रहा था। उन्होंने बताया कि पहले इन दुकानों का निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद भी बीच-बीच में निर्माण होता रहा। उन्होंने बताया कि जिस पर विभाग द्वारा आज कार्रवाई करते हुए पांचो दुकानों को सील कर दिया गया है। इसके अलावा सेंट्रल जोन के कुछ क्षेत्रों में निर्माण कार्य बंद करवा कर सामान जब्त किया गया। ए.टी.पी. दत्ता ने बताया कि अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News