Punjab: शहर में अवैध इमारतों पर चला निगम का हथौड़ा, कई अवैध इमारतें सील

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 09:31 PM (IST)

अमृतसर (रमन): शहर में नगर निगम ने अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 इमारतों को सील कर दिया गया है। निगम के एम.टी.पी. विभाग लंबे समय से कुंभकर्णी नींद सोया हुआ था और अब कमिश्नर के आदेश के बाद गुरुवार को फिर से कार्रवाई करते हुए शहर में अवैध निर्माणों को सील करते डू-नोट इंटर की पीली पट्टी लगाई गई और नोटिस चिपकाए गए और कईयों पर हथौड़ा चलाया गया।

निगम कमिश्नर के आदेशों के तहत एम.टी.पी. नरेंद्र शर्मा, एम.टी.पी. मेहरबान सिंह, ए.टी.पी. वरिंदर मोहन, बिल्डिंग इंस्पैक्टर नवजोत कौर और फील्ड स्टाफ ने आधा दर्ज के करीब क्षेत्र शेरावाला गेट, बकरावाना बाजार, महा सिंह गेट, घी मंडी, बाग रामानंद और पुराने सुधार ट्रस्ट ऑफिस के करीब बिना प्रवानित नक्शे की बनी इमारतों के खिलाफ कार्रवाई की है।  सील की गई इमारतों पर आज पीला टेप लगा दी गई है, जिस पर लिखा है डू-नोट-इंटर। अब एम.टी.पी. विभाग द्वारा सभी अवैध इमारतों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके सारा खर्च भी बिल्डरों से वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में सील और ध्वस्त इमारतों की मजदूरी और अन्य सभी खर्चों का बिल तैयार किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News