शहर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से बन रही 13 दुकाने सील
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 11:48 PM (IST)

बठिंडा( विजय वर्मा) : नगर निगम में शहर में अवैध रूप से बन रही इमारतों के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया। इस दौरान सिरकी बाजार, मालरोड व मधोकपुरी रेलवे स्टेशन रोड पर 13 दुकानों को सील किया गया। इसमें अधिकतर कमर्सियल दुकाने हैं।
जानकारी अनुसार नगर निगम को सूचना मिली थी कि रेलवे रोड पर पड़ते मधोकपुरा इलाके में रिहायशी इलाके में करीब 10 दुकाने बनाकर बेची जा रही है। इसमें अधिकतर दुकाने बनकर तैयार हो गई थी। मेन रोड से अंदर की तरफ होने के चलते उक्त दुकानों के संबंध में किसी को जानकारी भी नहीं थी। इस बाबत शिकायत के बाद बुधवार को नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर नियमों को ताक पर रखकर रिहायशी इलाके में बन रही कमर्शियल दुकानों की जांच कर वहां बनी 10 दुकानों को सील कर दिया व इस बाबत दुकानों के खिलाफ एक्शन के लिए अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। इसी तरह सिरकी बाजार में दो दुकाने व माल रोड पर एक दुकान मालिकों की तरफ से नगर निगम के पास जमा करवाए नक्शे से विपरित निर्माण की जा रही थी। इसमें नक्शे में दिखाए स्पेस व जानकारी से अधिक दुकानों का निर्माण कर सरकार को नक्शा फीस में चपत लगाने का काम किया जा रहा था। इन दुकानों को भी मौके पर सील कर दिया गया है व नोटिस निकाला गया है। नगर निगम की तरफ से उक्त कारर्वाई को एमटीपी सुरिंदर सिंह बिद्रा व एटीपी मनोज अग्रवाल की रहनुंमाई में पूरा किया। इस दौरान बिल्डिंग इंस्पेक्टर अक्षय जिंदल, अवतार सिंह भी हाजिर रहे। बताते चले कि नगर निगम क्षेत्र में पिछले कुछ समय से अवैध इमारतों के निर्माण को लेकर शिकायतें मिल रही थी। इसी कड़ी में नगर निगम ने शहर के विभिन्न इलाकों में निर्माणधीन व बन चुकी इमारतों की पहचान कर उनके खिलाफ कारर्वाई शुरू की है। एमटीपी सुरिंदर सिंह बिद्रा ने कहा कि नगर निगम अवैध इमारतों के निर्माण पर रोक लगाने के लिए उक्त अभियान को आगे भी जारी रखेगा। नियमो के विपरित बनी इमारतों को गिराने की कारर्वाई अमल में लाई जाएगी।