Punjab में नगर निगम चुनावों को लेकर आई अहम खबर, पढ़ें..

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 08:45 AM (IST)

लुधियाना (हितेश ): पंजाब में नगर निगम चुनाव किसी भी समय हो सकते हैं, जिसके लिए सरकार द्वारा चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी गई है। उक्त जानकारी लोकल बाडीज मंत्री बलकार सिंह द्वारा पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी गई है।

सोमवार को लुधियाना पहुंचे मंत्री से जब नगर निगम के जनरल हाऊस का कार्यकाल पुरा होने के कई महीने बाद भी नए सिरे से चुनाव न करवाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि वार्डबंदी फाइनल करने का काम आखिरी स्टेज पर है। इसके साथ चुनाव करवाने के लिए राज्य चुनाव को सरकार द्वारा रिपोर्ट भेज दी गई है, जिनके द्वारा किसी भी चुनाव करवाने का शेडयूल जारी किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News