नगर निगम मुलाजिमों ने लीक कर दी ड्राइव की सूचना, खाली हाथ लौटी तहबाजारी टीम

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 11:56 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : भारत नगर चौक के नजदीक लेट नाइट परांठा मार्केट लगवाने के पीछे नगर निगम मुलाजिमों की मिलीभगत साबित हो गई है, जिसके तहत अफसरों के निर्देश पर प्लान की गई ड्राइव की सूचना पहले ही लीक कर दी गई और तहबाजारी टीम खाली हाथ लौट आई। यह परांठा मार्केट भारत नगर चौक फलाईओवर के नीचे लेट नाइट लगाई जा रही है, जहां सडक के बीचोबीच रेहडी-फड़ी व टेबल-कुर्सियां लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। हालांकि नगर निगम द्वारा कुछ समय पहले इस मार्केट को हटाने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन रेहडी-फड़ी वाले वहां दोबारा से काबिज हो गए। जहां बडी संख्या में वाहन खड़े होने से ट्रैफिक जाम व हादसों की समस्या आ रही है। इसके अलावा आसपास के दुकानदारों द्वारा इस मार्केट में शराबी व असामाजिक तत्वों के आने को लेकर पुलिस को शिकायत की गई है।

चारों जोनों की तहबाजारी टीम वीरवार देर रात पुलिस फोर्स के साथ कार्रवाई करने गई, लेकिन उससे पहले ही ज्यादातर रेहडी-फड़ी वाले अपना सामान उठाकर खिसक गए। जिससे साफ हो गया है कि लेट नाइट परांठा मार्केट लगाने में नगर निगम के ही कुछ मुलाजिमों की मिलीभगत है और उनके द्वारा ही पहले ड्राइव की सूचना लीक कर दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News