Punjab :  शहर में नगर निगम के दो कर्मी हादसे का शिकार,  मौके पर मची...

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 07:07 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र):स्थानीय कैंट रिंग रोड पर पटेल नगर के पास कूड़ा उठाने वाली ट्रैक्टर ट्राली से एक कार की टक्कर हो गई जिससे 2 लोग जख्मी हो गए। उक्त कार असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे जा टकराई। नगर निगम के दो कर्मचारी कूड़ा उठा रहे थे जो इस हादसे में जख्मी हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हैल्पलाइन टीम संदीप सिंह गिल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। घायल नगर निगम कर्मचारियों को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया और उपचार करवाया।

घायल कर्मचारियों की शिनाख्त नैनी पुत्र सरदारा सिंह निवासी संजय नगर व धीरज कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी सुर्खपीर रोड के तौर पर हुई। उधर कार सवार युवक भी हादसे के बाद बेहोश हो गया था जिसे कुछ लोगों ने एक निजी अस्पताल पहुंचाया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News