पिता बना हत्यारा: पत्नी सहित तीन बेटियों को दी रूंह कंपा देने वाली मौत और फिर...
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 03:46 PM (IST)

गुरदासपुर,कराची (विनोद): पाकिस्तान के शहर कराची की शमसी सोसायटी मे मंगलवार देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व तीन बेटियो की हत्या कर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर आरोपी को हिरासत मे लेकर उसे अस्पताल दाखिल करवाया। जबकि शवों को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिए।
सीमापार सूत्रों के अनुसार गत देर रात आरोपी फवाद तथा उसकी पत्नी के बीच मामूली विवाद के बाद फवाद ने तेज हथियार से अपनी पत्नी कादरी(37)सहित बेटी रोमा(16)रूबिया(12)तथा सलमा(10)की हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी ने अपना गला काट कर आत्महत्या करने की कोशिश भी की।
छत पर चीखें सुनने के बाद जब आरोपी की मां तथा भाई की पत्नी छत पर पहुंच तो फवाद तड़प रहा था जबकि अन्य तीनों दम तोड़ चुके थे। पुलिस को सूचित करने पर पुलिस ने फवाद को कराची के प्राईवेट अस्पताल मे पंहुचा। पुलिस को शक है कि आरोपी अपनी पत्नी तथा बड़ी बेटी के चरित्र पर शक करता था जो उनकी हत्या का कारण बना।