शराब पीते हुई बहस के बाद युवक की ह/त्या, फिर शव के साथ...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 10:57 AM (IST)

गढ़शंकर (भारद्वाज): गढ़शंकर के गांव चक हाजीपुर के खेतों में रहते प्रवासी मजदूरों के बीच हुई लड़ाई के बाद एक मजदूर की तेजधार हथियार से हत्या कर देने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपी ने शव से भी दरिंदगी की और उसे आग में फैंक कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद गढ़शंकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए बयानों में चमू कुमार पुत्र मंगा कुमार निवासी डोलडा, थाना मोडू, जिला खोटी, झारखंड हाल निवासी सुमंदडा ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ अशोक कुमार की मोटर पर रहता है। उसका भाई रंपा उर्फ ​​राजू अपने परिवार के साथ चक हाजीपुर निवासी परमजीत सिंह नंबरदार के खेत में बनी मोटर पर रहकर मजदूरी का काम करता था। उसने बताया कि 8 दिसम्बर की रात करीब 9 बजे वह, उसका भाई रंपा और उसका दोस्त नुआस तूफनू पुत्र पीटर निवासी मार्चा मिसाल, थाना रनिया, जिला खोटी, झारखंड परमजीत सिंह की मोटर पर शराब पी रहे थे और आग सेंक रहे थे।

चमू कुमार ने बताया कि इस दौरान रात करीब 12 बजे रंपा और नुआस आपस में बहस करते हुए झगड़ा करने लगे। उसने व रंपा की पत्नी सुषमा ने दोनों को छुड़ाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे लड़ते रहे। उसने बताया कि इस दौरान नुआस ने दातर उठाकर रंपा पर कई वार किए और फिर उसे आग में फैंक कर मौके से फरार हो गया।

PunjabKesari

चमू कुमार के बयान पर गढ़शंकर थाने में आरोपी नुअस तुफनु के खिलाफ धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह चौकी प्रभारी सुमंदडा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News