पंजाब में RSS नेता के बेटे की ह/त्या के मामले में नया मोड़
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 01:59 PM (IST)
फिरोजपुर (कुमार): 15 नवंबर को सीनियर RSS नेता बलदेव कृष्ण अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की फिरोजपुर शहर (मोची बाजार एरिया) में यूको बैंक के पास दो अनजान युवकों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे फिरोजपुर के लोगों में काफी गुस्से का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर पुलिस ने CCTV कैमरों की जांच और टेक्निकल सोर्स और खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक शूटर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
SSP फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने आज दोपहर 12:30 बजे इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसमें उनके द्वारा इस हत्या के बारे में कई अहम खुलासे करने की उम्मीद है। पुलिस बार-बार दावा कर रही थी कि नवीन अरोड़ा को गोली मारने वाले युवकों की पहचान हो गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 15 नवंबर से ही पुलिस इन हत्यारों को पकड़ने के लिए दिन-रात काम कर रही थी। इस मर्डर केस में पुलिस को मिली कामयाबी के बारे में और जानकारी SSP फिरोजपुर की होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिल सकेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

