Boyfriend के साथ मिलकर पति को दी खौफनाक मौत, ऐसे खुली पोल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 08:44 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में थाना झंडेर पुलिस ने रोशन व मनप्रीत कौर के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
हरपाल सिंह ने बताया कि उसे फोन पर सूचना मिली कि उसके साले की मौत हो गई है, वह अपनी पत्नी के साथ जब उसके घर पहुंचा तो उसके साले मंगल सिंह का शव बिस्तर पर पड़ा था। जब उसने अपनी सालेहार मनप्रीत से मौत का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह रात को दवाई लेने के लिए गया था और जब वापस लौटा तो उसने बताया कि उसे रास्ते में कुछ व्यक्तियों ने बुरी तरह पीटा है।
जब उसने मृतक पर पड़ी चादर उठाई और उसके सिर की टोपी पीछे की तो मंगल सिंह के सिर पर चोट लगी हुई थी और खून जमा हुआ था। जब उसने अपनी सालेहार मनप्रीत कौर को कहा कि इस बारे में पुलिस को सूचना देनी चाहिए तो वह आनाकानी करने लगी।