पैसों ने बनाया अंधा, पहले सिर पर मारा बेसबॉल, फिर जहर पिलाकर दी दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 02:15 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार,परमजीत,आनंद): पैसों के लेन-देन को लेकर कथित रूप से एक 25 वर्षीय युवक को घर बुलाकर उसकी हत्या करने के आरोप में थाना फिरोजपुर शहर की पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना शहर के सब इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह ने बताया के शिकायतकर्ता जग्गा पुत्र बाबा मंगल वासी बसती शेखा वाली ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसके 25 वर्षीय भाई किशन को महिला गीता उर्फ देवा पत्नी सतीश कुमार वासी बस्ती शेखा वाली ने फोन करके अपने घर बुलाया था। वह अपने भाई किशन के साथ गीता के घर पर चला गया, जहां पर आरोपी देवा का बेटा अक्षय उर्फ रोबिन पैसों के लेनदेन को लेकर उसके भाई के साथ झगड़ा करने लगा।
इसी दौरान अक्षय घर के अंदर से बेसबॉल ले आया और किशन के सिर पर दे मारा। वहीं गीता उर्फ देवा कमरे के अंदर से कोई जहरीली दवा लाकर किशन के मुंह में डाल दी और फरार हो गए। किशन को सिविल अस्पताल फिरोजपुर में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।