पूर्व सैनिक, उसकी पत्नी व पूर्व सरपंच की हत्या का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 06:12 PM (IST)

बटाला (बेरी, साहिल): पुलिस ने गत दिनों गांव मीके में पूर्व सैनिक व उसकी पत्नी और गत दिवस गांव सदारंग में हुए पूर्व सरपंच के हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंधी एस.एस.पी. अश्विनी गोटियाल ने बताया कि गत दिनों थाना घुमाण के अंतर्गत आते गांव मीके में पूर्व सैनिक लशकर सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह व उसकी पत्नी अमरीक कौर निवासी मीके की कुछ व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में पुलिस द्वारा थाना घुमाण में केस दर्ज किया गया था। मामले की जांच हेतु उनके द्वारा डी.एस.पी. श्री हरगोबिन्दपुर साहिब राजेश कक्कड़, डी.एस.पी. फतेहगढ़ चूड़ियां सरवनजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जांच दौरान पुलिस द्वारा इस हत्याकांड में शामिल सरवन सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी मंड व बलराज सिंह पुत्र नाजर सिंह निवासी दकोहा को काबू किया गया।
वहीं उनके एक साथी गुरविन्द्र सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी मंडियाला की गिरफ्तारी अभी बाकी है। एस.एस.पी. ने कहा कि जांच दौरान सामने आया कि लशकर सिंह की बेटी ने मर्जी से विवाह करवाया था जो लशकर सिंह को मंजूर नहीं था। इसके चलते उसने अपनी लड़की व दामाद की हत्या करवाने हेतु उक्त व्यक्तियों को सुपारी दी थी परंतु उक्त व्यक्तियों द्वारा सुपारी लेकर घटना को अंजाम न देने और पैसों के लेन-देन को लेकर लशकर सिंह के साथ तकरार हो गई जिस पर उक्त व्यक्तियों ने दम्पति की हत्या कर दी। पुलिस ने उक्त व्यक्तियों से लशकर सिंह का रिवाल्वर 32 बोर सहित 30 रौंद जिंदा 32 बोर बरामद किए हैं।
एस.एस.पी. ने बताया कि गत दिवस थाना रंगड़ नंगल के अंतर्गत आते गांव सदारंग में पूर्व सरपंच बलजीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी सदारंग की हत्या कर दी गई थी जिस संबंधी पुलिस द्वारा थाना रंगड़ नंगल में केस दर्ज किया गया था। उनके द्वारा इस मामले की जांच हेतु डी.एस.पी. श्री हरगोबिन्दपुर साहिब राजेश कक्कड़ व डी.एस.पी. फतेहगढ़ चूड़ियां सरवनजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस ने उक्त हत्याकांड को अंजाम देने वाले लखविन्द्र सिंह पुत्र मिलखा सिंह निवासी सदारंग को गिरफ्तार कर उससे वारदात में इस्तेमाल किया गया दातर भी बरामद किया।
उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी सुखविन्द्र कुमारी ने पुलिस को बताया कि बलजीत सिंह ने एस.सी. कॉर्पोरेशन कार्यालय गुरदासपुर से लोन अप्लाई किया था और इसके लिए उसने लखविन्द्र सिंह की जमीन की गारंटी दी थी। लखविन्द्र सिंह समझता था कि बलजीत सिंह ने उसकी जमीन अपने नाम करवा ली है जिसके चलते उसने बलजीत की हत्या कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here