रोजी-रोटी के लिए विदेश गए पंजाबी युवक की ह/त्या, सदमे में परिवार

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 06:36 PM (IST)

दीनानगर : भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक सीमावर्ती इलाके के गांव हसनपुर के युवक बलजीत सिंह की जर्मन से विवाद के चलते मौत की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, गांव हसनपुर निवासी बलजीत सिंह (37) पिछले साल रोजी-रोटी कमाने के लिए विदेश गया था, लेकिन उसे नहीं पता था कि वह कभी वापस नहीं लौटेगा।

यह भी पढ़ें : Punjab : संदिग्ध परिस्थितियों में 2 मासूम बच्चों की मौ/त, इलाके में सनसनी

PunjabKesari

मृतक के पिता धर्म सिंह और भाई रणजीत सिंह, जो सेना से सेवानिवृत्त हैं, ने कहा कि बलजीत अपने परिवार की देखभाल करने और काम करने के लिए जर्मनी के बर्लिन गया था। इस समय वह फूड डिलीवरी का काम कर रहा था। बलजीत सिंह का अपने घर के बाहर गली में पाकिस्तानी लड़कों से झगड़ा हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

परिजनों ने बताया कि उन्हें 21 फरवरी को बलजीत के दोस्त ने इस बात की जानकारी दी कि झगड़े के दौरान बलजीत की मौत हो गई है। इस बीच परिवार गहरे सदमे में है। बलजीत 2 बच्चों का पिता था। इस मौके पर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से मांग की कि हमारे जवान का शव भारत लाया जाए ताकि वे बलजीत का चेहरा देख सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News