शहीदी जोड़ मेले में पगड़ी सजाकर पहुंचा मुस्लिम युवक

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 12:42 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(ब्यूरो): फतेहगढ़ साहिब की पावन धरती पर सरबंस दानी गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी और माता गुजरी जी की शहादत की याद में शहीदी जोड़ मेला करवाया जा रहा है। इस समागम दौरान एक मुस्लिम युवक पगड़ी सजाकर पहुंचा है। मुस्लिम युवक अमनदीप खान का कहना है कि उसका सिखी से बेहद प्यार है। 
PunjabKesari, Muslim youth arrived at Shaheedi Jor Mela after wearing turban
जिक्रयोग्य है कि शहीदी जोड़ मेले का आज दूसरा दिन है। इस मेले में दूसरे दिन भी भारी संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक हो रहे हैं और शहीदी सभा के पहले दिन देश-विदेश के कोने-कोने से भी श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब और गुरुद्वारा ज्योति सरूप साहिब में नतमस्तक होकर शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News