नाभा जेल ब्रेकः अढ़ार्इ महीने बाद भी 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 12:25 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): अढ़ाई महीने बाद भी प्रदेश की एकमात्र मैक्सीमम सिक्योरिटी नाभा जेल तोड़ कर फरार हुए 4 व्यक्ति अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जबकि पुलिस ने एक तरह के साथ जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इतना ही नहीं डी.जी.पी. की तरफ से इस मामले में बनाई गई 3 सदस्यीय इन्वैस्टीगेशन टीम की भी कोई गतिविधि नहीं है। इस केस के हालात अब तक यह हैं कि नाभा जेल तोड़कर फरार हुए 6 व्यक्तियों में से 2 की गिरफ्तारी हुई है। उनमें हरमिंद्र मिंटू को दिल्ली पुलिस की स्पैशल ब्रांच ने अगले ही दिन गिरफ्तार किया और दूसरा नीटा दयोल को पिछले महीने इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं पुलिस की तरफ से जो इस मामले का मास्टरमाइंड पलविंद्र पिंदा बताया जा रहा है, उसे भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने ही गिरफ्तार किया था। पटियाला पुलिस की तरफ से इस मामले में कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार जरूर किया गया, परंतु उनमें से कोई भी प्रमुख व्यक्ति नहीं था। 

यहां वर्णनीय है कि पिछले साल 27 नवम्बर को नाभा की मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल पर कुछ हथियारबंद व्यक्तियों ने हमला करके वहां से जेल में बंद 6 व्यक्तियों को छुड़वा लिया था, जिनमें 4 गैंगस्टर थे और 2 को पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया हुआ था। जेल तोडऩे वालों में हरमिंद्र सिंह मिंटू, कश्मीरा सिंह, अमनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह सेखों, कुलप्रीत सिंह नीटा दयोल और विक्की गौंडर शामिल थे। इनमें से हरमिंद्र सिंह मिंटू को अगले ही दिन दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और इसके बाद पिछले महीने नीटा दयोल को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाकी बारे अभी भी कुछ अता-पता नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News