नगर कीर्तन इतिहास में सुनहरी अक्षरों में सदा चमकेगा: भाई लौंगोवाल

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 08:26 AM (IST)

श्री ननकाना साहिब (दीपक): नगर कीर्तन की शुरूआत से पहले गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में प्रमुख शख्सियतों ने संगत के विशाल इकट्ठ को संबोधित किया।

इस मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि नगर कीर्तन के साथ गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व संबंधी समागमों की लड़ी में एक ऐतिहासिक पन्ना दर्ज हो गया है जो इतिहास अंदर सदा सुनहरी अक्षरों में चमकता रहेगा।  

उन्होंने भारत और पाकिस्तान की सरकारों द्वारा दिखाई गई विशेष रुचि की भी सराहना की और ऐसे सहयोग की आगे भी आशा प्रकट की। भाई लौंगोवाल ने कहा कि दोनों देशों की सरकारों द्वारा श्री करतारपुर साहिब के रास्ते के बाद सिखों को दिया गया यह दूसरा तोहफा है। इस मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिन्द्र सिंह सिरसा ने भी संगत को संबोधित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News