नायब तहसीलदार और पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू, विजीलैंस ने कसा शिकंजा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 08:36 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही व्यापक मुहिम के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बठिंडा के संगत मंडी में तैनात नायब तहसीलदार निर्मल सिंह और पटवार हलका कोटगुरूके में तैनात पटवारी गुरतेज सिंह को 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आज यहां राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों को बठिंडा के संगत कस्बे के एक निवासी की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि राजस्व विभाग के ये कर्मचारी उसके प्लॉट की गिरदावरी दर्ज करने के बदले 10,000 रुपये रिश्वत मांग रहे थे, लेकिन उसके जोर देने पर सौदा 8,000 रुपये में तय हुआ।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से पहली किश्त के रूप में 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने मौके पर ही दोनों आरोपियों से 2,500-2,500 रुपये बरामद भी कर लिए।
इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना बठिंडा रेंज में मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है।