पंजाब में अब इस दिन बंद होंगे National Highway, किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 05:53 PM (IST)

लुधियाना (गणेश): लुधियाना में संयुक्त किसान मोर्चा की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें 25 जत्थेबंदियां शामिल हुई। किसान जत्थेबंदियों ने कहा कि सरकार ने धान की खरीद और मंडियों में धान की लिफ्टिंग के लिए 2 दिन का समय मांगा था। उनके द्वारा चार दिन का समय दिया गया था पर अभी तक भी हालात उसी तरह के बने हुए हैं। इस कारण किसानों को मुशकिलों का सामना करना पड़ रहा है।    

संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं ने कहा कि उन्होंने केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए प्रोगाम तैयार किए है। इसमें किसानों द्वारा अब 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नेशनल हाईवे और मंडियों के पास किसानों को लेकर धरना लगाया जाएगा और सरकार के खिलाफ प्रदशन किया जाएगा। इसके बाद 29 अक्टूबर को जिले के डिप्टी कमिश्नरों के दफ्तरों के बाहर धरने लगाए जाएंगे। इस दौरान डिप्टी कमिश्नरों को उनके दफ्तरों के बाहर नहीं आने दिया जाएगा और काम को रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी हालात न सुधरे तो और लिफ्टिंग शुरू न हुई तो बड़े एक्शन की तैयारी की जाएगी।   

उन्होंने कहा कि अगर मंडियों में धान की खरीद और लिफ्टिंग शुरु नहीं होती को उप-चुवान के समय भी उनके द्वारा कोई बड़ा एक्शन लेने की तैयारी की जा सकती है। किसानों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक मंडियों में नहीं जा रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर आने वाले दिनों में यह मामला हल न हुआ तो उनके द्वारा आम आदमी पार्टी के मंत्रियों को काले झंडे भी दिखाए जा सकते हैं। जब रवनीत सिंह बिट्टू पर किसान नेताओं से सवाल किया गया कि उनके द्वारा लगातार किसानों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ही किसानों के उलट रही है। वहीं बिट्टू भी भाजपा में है और वह उनके खिलाफ बोलते हैं पर जब वह उनके सामने आया तो फिर इस बात का किसान भी जवाब देंगे और उसे भी काले झंडे दिखाएंगे।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News