पंजाब के National Highway पर बड़ा खतरा! यहां आने वाले रहें सावधान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 10:30 AM (IST)

लुधियाना: साहनेवाल से जालंधर बाईपास की ओर जाने वाले नैशनल हाईवे पर टूटी हुई लोहे की ग्रिलें व अवैध कट वाहन चालकों के लिए जहां खतरा बने हुए हैं, वहीं शार्टकट रास्ते अपनाकर राहगीर जिनमें दोपहिया वाहन चालक व साइकिल सवार लोग आदि शामिल हैं, हादसों को दावत दे रहे हैं।

सी ट्रांसपोर्टर सुरिंद्र सिंह अलवर, गुरप्रीत सिंह सन्नी, राजेश सिंगला मंगा, अजय अग्रवाल, मनीष जांगड़ा, गुरसेवक सिंह, विंद्र सिंह, उद्योगपति साजन गुप्ता, नरेंद्र आनंद, विक्रम जिंदल, रमन सिंगला, आशीष गुप्ता, ऋषि ढींगरा, आशू छाबड़ा आदि ने कहा कि साहनेवाल से जालंधर बाईपास की ओर जाने वाले नैशनल हाईवे पर कई जगहों पर लोहे की ग्रिलें गायब हैं व कई जगहों पर राहगीरों ने अवैध कट बनाए हुए हैं। इसके कारण हाईवे एवं सर्विस रोड पर चलने वाले वाहन कब हादसे का शिकार हो जाएं भगवान ही मालिक है। अक्सर देखने में आता है कि दोपहिया वाहन चालक के अलावा साइकिल सवार लोग, पैदल राहगीर आदि मंजिल पर जल्दी पहुंचने के लिए शॉर्टकट रास्ते अपनाते हैं जोकि मौत को दावत देने के समान है।

हाईवे पर तेज रफ्तार से वाहनों का गुजरना होता है, ऐसे में कई दफा हादसे में लोग अपनी जान से हाथ भी धो बैठे हैं फिर भी लोग सुधर नहीं रहे हैं। इसी तरह अवैध कटों के कारण बेसहारा पशु हाईवे पर आ जाते हैं व हादसे का शिकार हो जाते हैं। राहगीरों, पशुओं आदि के आवागमन को रोकने के लिए नैशनल हाईवे अथारिटी की ओर से रोड पर लोहे की ग्रिलें लगाई गई हैं, कई जगहों पर लोहे की ग्रिलें गायब हैं जोकि चोरी हो गई हैं या उखड़ने के बाद कहीं रखी हुई हैं। धुंध का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में हाईवे पर टूटी हुई ग्रिलें व अवैध कट शॉर्ट रास्ते हाईवे पर से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए खतरा बने हुए हैं। कंपनी के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News